रुंगटा अस्पताल में यूनानी चिकित्सकों के लिए आयोजित हुआ सीएमई, 100 से अधिक डॉक्टरों ने लिया भाग

0
184
CME organized for Unani doctors in Rungta Hospital
CME organized for Unani doctors in Rungta Hospital

जयपुर। रुंगटा हॉस्पिटल में यूनानी चिकित्सकों के लिए एक विशेष सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों से आए 100 से अधिक यूनानी डॉक्टरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कार्डियक सर्जन डॉ. अजय शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होने वाली कार्डियक सर्जरी पर विस्तार से जानकारी दी और यूनानी चिकित्सकों की इसमें संभावित भागीदारी पर विचार साझा किया।

इसी प्रकार लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजेश गुप्ता ने मायोमेक्टॉमी और टोटल लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी जैसे उन्नत ऑपरेशनों की प्रक्रिया और लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सनाढ्य ने बढ़ते हार्ट अटैक के कारणों और प्राथमिक उपचार की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. आफताब नक़वी, डॉ. फरहत चौधरी और डॉ. मक़बूल अहमद का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम समापन रुंगटा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक आर.बी. रुंगटा ने कहा कि यूनानी चिकित्सक ज़मीन से जुड़े हुए ‘फ्रंटलाइन सेवा प्रदाता’ होते हैं, एवं समाज के स्वास्थ्य की बेहतरी में योगदान के लिए सदैव सक्रिय रहते है। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित यूनानी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और रुंगटा हॉस्पिटल की अत्याधुनिक सेवाओं की जानकारी भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here