शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार: वारदात के काम में ली गई बाइक सहित मंगल सूत्र बरामद

0
73

जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात के काम में ली गई लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित ने चेन स्नेचर गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपित से पुलिस अन्य वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि चाकसू थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले शातिर चैन स्नैचर श्रवण चौधरी निवासी चाकसू को गिरफ्तार किया है और उसके पास से वारदात के काम में ली गई बाइक सहित मंगल सूत्र बरामद किया है।

गौरतलब है कि थाना इलाके में रहने वाले राजेश यादव ने मामला दर्ज कराया था कि 21 जुलाई की शाम को वह ग्राम भाज्याडा की तरफ उसकी बहन कोमल भैंस को पानी पिलाने के लिए लेकर जा रहीं थी।

तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर दो अज्ञाक बदमाश आए और झपट्टा मार कर गले से सोने का मंगल सूत्र तोड़कर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपित श्रवण चौधरी को डिटेन कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here