हरियाली तीज 27 जुलाई को: रवि योग और राजयोग में सुहागिनें रखेंगी व्रत

0
207
Festivals will begin with Hariyali Teej and end with Gangaur
Festivals will begin with Hariyali Teej and end with Gangaur

जयपुर। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती हैं। हरियाली तीज से ही त्योहारों की शुरुआत मानी जाती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करती हैं।

पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज 26 जुलाई शनिवार को रात्रि 10:44 बजे से शुरू होगी और रविवार 27 जुलाई को रात्रि 10:44 तक रहेगी । उदया तिथि के अनुसार रविवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। हरियाली तीज पर रवि योग और राजयोग का संयोग रहेगा । ऐसी मान्यता है कि किसी भी मांगलिक कार्य को पूरा करने के लिए रवि योग और राजयोग शुभ माना जाता हैं।

शर्मा ने बताया कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश जी की पूजा करने का विधान हैं। सुहागिन महिलाएं माता पार्वती को सोलह श्रृंगार सामग्री अर्पित करके शिवजी को बिल्वपत्र,धतूरा,फूल,वस्त्र आदि अर्पण करती हैं। भगवान शिव से सुखी वैवाहिक जीवन और सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here