जयपुर जिला जूनियर (यू-19) ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 2 अगस्त से

0
205
Jaipur District Junior (U-19) Open & Girls Chess Championship 2025 from August 2
Jaipur District Junior (U-19) Open & Girls Chess Championship 2025 from August 2

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने आगामी 2 अगस्त से शुरू होने वाले “जयपुर जिला जूनियर (यू-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025” का पोस्टर विमोचन किया। यह आयोजन जयपुर चेस अकादमी एवं जयपुर चेस क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 एवं 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह एक चयन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी राजस्थान स्टेट जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी खिलाड़ी जिनका जन्म 01/01/2006 या उसके बाद हुआ हो वो ही टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। यह टूर्नामेंट सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम जयपुर में आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन समारोह के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चों को खेलों में भाग लेने और मानसिक विकास के लिए शतरंज जैसे खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here