चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में झूला महोत्सव 27 को

0
189
Free Parthiv Shiv Puja on 13th July by Dharma Raksha Samiti
Free Parthiv Shiv Puja on 13th July by Dharma Raksha Samiti

जयपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर दो दिवसीय श्री श्याम झूला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बाबा श्याम के भजनों से सजी इस भक्तिमय संध्या में अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति, पुष्प एवं इत्र वर्षा तथा श्याम प्रभु की दिव्य भक्ति का रसपान कराया जाएगा।

महोत्सव का पहला आयोजन 26 जुलाई को शाम 7.30 बजे से आगरा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में होगा। यह आयोजन सुशील कुमार खण्डेलवाल और शिवम खण्डेलवाल के संयोजन में संपन्न होगा।

दूसरे दिन 27 जुलाई को शाम 5 बजे से झोटवाड़ा रोड स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में श्री श्याम झूला महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। दोनों आयोजनों में श्री श्याम प्रभु का झूला दर्शन, विभिन्न भजन गायकों द्वारा संगीतमयी भजन संध्या और भक्तजनों के लिए आत्मिक अनुभूति का अद्भुत वातावरण सृजित होगा।

मुरलीपुरा में पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक 6 अगस्त को

सावन मास के प्रदोष व्रत पर छह अगस्त को श्री नाथ-जन समिति के तत्वावधान में पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मुरलीपुरा के खेड़ापति बालाजी मंदिर में होगा। आयोजन से जुड़ी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य पं. राम शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडित अभिषेक करवाएंगे। गोपाल कृष्ण शर्मा, हरीश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, श्रीकांत भातरा, संजय कुमार अग्रवाल, दिनेश धरियाल एवं चंद्रशेखर स्वामी आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here