ताला-चाबी ठीक करने वाले सिकलीगर लॉकर में रखे 10 तोला सोना और 50 हजार चुरा ले गए

0
50

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो युवकों को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर दोनों बदमाशों ने लॉकर में रखा 10 तोला सोना और 50 हजार रुपए चोरी कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर सिकलीगर की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि देवी नगर के सावित्री कॉलोनी निवासी दिव्या राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया है कि 19 जुलाई को दोपहर कॉलोनी में दो सिकलीगर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर दिव्या राठौड़ की मां ने उन्हें रोक लिया।

अलमारी के लॉक की डूप्लीकेट चाबी बनाने के मजदूरी तय की। इसके बाद अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय सिकलीगर ने अकेली महिला की नजर बचाकर लॉकर खोलकर उसमें रखे 10 तोला सोने के गहने, चांदी की 3 जोड़ी पायल और 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।

रुपए निकालने के बाद अलमारी वापस लॉक कर दी। तेल डालने की कहकर वहां से चले गए। अगले दिन अलमारी खोलकर देखने पर गहने-कैश गायब मिला। जिसके बाद सिकलीगर की चोरी करने की करतूत का पता चला। पीड़ित ने थाने में आरोपी सिकलीगर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here