जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए मोबाइल भी जब्त किए गए है। इसके अलावा लूट की वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले राकेश मीणा निवासी सरमथुरा जिला धौलपुर हाल जवाहर सर्किल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अकेले खडे व्यक्ति को अपने ऑटो से घर छोड़ने के लिए बैठा लेता है एवं थोडा आगे चलने के बाद पैसों की बात को लेकर बहस करता है और उसके बाद सवारी से पैसे व जो भी सामान होता है उसको छीनकर सवारी को सुनसान जगह पर उतारकर भाग जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।