चोरी, लूट व हथियारों के बल पर वारदात करने वाली चकरी गैंग के तीन मुख्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढे

0
164
Three main members of Chakri gang arrested by police
Three main members of Chakri gang arrested by police

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने चोरी, लूट व हथियारों के बल पर वारदात करने वाली चकरी गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह गैंग क्षेत्र में लगातार चोरी, लूट और हथियारों के बल पर वारदातों को अंजाम दे रही थी। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन लोहे की रॉड, धारदार लोहे की अन्य नूकीले सामान बरामद किए हैं। जिन्हें आरोपी वारदातों के दौरान इस्तेमाल करते थे।

पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की योजना बनाने के फिराक में है। इस पर पुलिस ने अर्जुन नटवाड़िया पुत्र रामपाल नटवाड़िया निवासी घटवाड़ा, अंकित वर्मा पुत्र सूरजमल वर्मा निवासी रामपुरा डाबड़ी और सचिन बुनकर पुत्र लालाराम बुनकर निवासी खोरा मीणा आमेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here