खोले के हनुमान मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन

0
158
Special Rudrabhishek Puja organized at Hanuman Temple in Khola
Special Rudrabhishek Puja organized at Hanuman Temple in Khola

जयपुर। श्रावण मास के पवित्र माह में खोले के हनुमान जी प्रांगण में वैदिक धर्म संस्थान और आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से विशेष रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया। इसमें श्रावण मास के लिए बैंगलोर से पधारे वैदिक पंडित की ओर से किए गए रूद्रम पाठ के वैदिक मंत्रों ने शिव तत्त्व के अनुभव से सारे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। यजमान गजेन्द्र गौतम ने बताया कि मंदिर प्रांगण में आने वाले अन्य भक्तजनों ने भी पूजा में भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।

वैदिक धर्म संस्थान के मोहित गुप्ता एवं चित्र गुप्ता ने आर्ट ऑफ़ लिविंग की लोकप्रियता का भी एक अनूठा प्रसंग बताया कि जब महाराष्ट्र से आये कुछ पर्यटक जो मंदिर में बालाजी के दर्शन के लिए आये थे। उन्होंने बड़ी प्रसन्नता से बताया कि वे भी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिखाई जाने वाली सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते है। इस समय श्रवण मास में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा जयपुर के अनेक हिस्सों में दिव्य रुद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here