जयपुर। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में यूजी प्रोग्राम्स के चल रहे साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरम्भ-2025 के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बीबीए और बीकॉम स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने अजमेर रेड स्थित डेयरी प्रोडक्ट कंपनी फ्रूबॉर्न का इंडस्ट्री विजिट किया तो वहीं दूसरे ग्रुप ने पोद्दार बिजनेस स्कूल में बिजनेस मैंनेजमेंट एक्सपर्ट से इंटरेक्ट किया।
इंडस्ट्री विजिट के दौरान आउटलेट पर काम करने का तरीका, चेकिंग, पेकेजिंग, प्रोडक्शन एवं प्रोसेसिंग ऑपरेशन जैसे कार्यो का प्रेक्टिकल अनुभव लेकर स्टूडेंट्स खासे उत्साहित नजर आए। वहीं पीबीएस में कॅरिअर को लेकर एक्सपर्ट सेशन, प्लांटेशन आदि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीबीएस की विजिट कर स्टूडेंट्स ने मैनेजमेंट के विभिन्न आयामों के बारे में जाना।
दिन के अंतिम सेशन में कॉलेज के एनएसएस सेल ने सेल के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी। कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन रूपल पोद्दार ने बताया कि ओरिएंटेशन के साप्ताहिक कार्यक्रम के जरिये स्टूडेंट्स को कॉलेज कल्चर से रूबरू होने का मौका मिलता है, जिससे वे कॉलेज की लीगेसी, फैकल्टी, कॅरिकुलम, इन्फ्रा आदि से रूबरू हो पाते हैं।