July 27, 2025, 7:09 am
spot_imgspot_img

तीज माता की दो दिवसीय शोभायात्रा 27 जुलाई से : लोक-कलाकार अपनी कलाओं का करेंगे प्रदर्शन

जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से इस बार तीज उत्सव 27 और 28 जुलाई को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। इस तीज उत्सव में राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परम्पराएं अद्भुत और आकर्षक रूप से प्रदर्शित होंगी। इसके तहत पौंड्रिक पार्क में तीज मेले का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने बताया कि इस बार 27 और 28 जुलाई को जयपुर में इस बार दो दिवसीय तीज उत्सव का आयोजन पहले से और अधिक भव्य और आकर्षक रूप में किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परम्पराएं अद्भुत और आकर्षक रूप से प्रदर्शित होंगी। तीज उत्सव में जयपुर के आम नागरिक और देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। तीज माता की शोभायात्रा में इस बार राजस्थान की लोक कलाओं में पारंगत लगभग दो से अधिक लोक-कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

तीज माता की निकलेगी शाही सवारी

प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि त्रिपोलिया गेट से तालकटोरा तक तीज माता की शाही सवारी निकलेगी। शोभायात्रा में लवाजमा के लिए हाथी, ऊंट, घोड़े, बैल, बैंड, शहनाई-नगाड़ा शामिल होंगे। इसके अलावा सजी हुई बैल गाड़ियां, पालकी, पारंपरिक संगीतकार और लोक नर्तक शामिल होंगे। सवारी हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करती रहेगी। वहीं, इस साल के उत्सव में अपनी तरह का पहला आयोजन भी होगा। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से एक महिला-केंद्रित शिल्प और सांस्कृतिक मेला भी भरेगा।

देशी-विदेशी पर्यटकों के बैठने के लिए टेरेस और बरामदों में बैठने की व्यवस्था करने, वहां टेंट और वाटरप्रूफ शामियाना भी लगाने की व्यवस्था की गई। इस बार तीज उत्सव का लाइव प्रसारण जयपुर शहर में स्थित स्क्रीन्स और सर्पूण राजस्थान में डीओआईटी के माध्यम से प्रसारण कराया जाएगा।

पौंड्रिक पार्क में तीज मेले का आयोजन

प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि इस बार पौंड्रिक पार्क में तीज मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में महिलाओं की ओर से तैयार सामान का क्राफ्ट मार्केट लगाया जाएगा। मेले में फूड स्टाल्स के साथ महिलाओं के लिए झूले,मेहंदी-मांडणे की व्यवस्था की जाएगी।

पौंड्रिक पार्क में लोक कलाकारों की ओर से कला प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार छोटी चौपड़ पर तीज माता की पूजा की जाएगी और कलाकारों की ओर से रोचक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पौंड्रिक पार्क में पौधारोपण किया जाएगा।

तीज माता की सवारी को हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे निहार

ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि जयपुर में तीज महोत्सव के मौके पर हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जा रही है। दो दिन तक चलने वाली इस स्पेशल जॉय राइड में सफर कर पर्यटक न सिर्फ ऐतिहासिक तीज महोत्सव बल्कि, जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल और मानसून में अरावली की खूबसूरती का एरियल व्यू निहार सकेंगे।

हेलिकॉप्टर राइड को दो कैटेगरी में बांटा

जयपुर के सिरसी रोड स्थित अलंकार कॉलेज में 26 और 27 जुलाई को जयपुर हेलिकॉप्टर जॉय राइड की टेक ऑफ और लैंडिंग करवाई जाएगी। 26 जुलाई को पहले दिन यह राइड सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगी। जबकि 27 जुलाई को दूसरे दिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक राइड होगी। वहीं हेलिकॉप्टर राइड को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें फर्स्ट कैटेगरी में टूरिस्ट 14 हजार 999 रुपए देकर जयपुर के वॉल सिटी में निकलने वाली ऐतिहासिक तीज माता की सवारी को देख सकेंगे।

साथ ही ओल्ड सिटी, नाहरगढ़, जल महल, गढ़ गणेश, जयगढ़ के साथ ही आमेर और मानसून में अरावली की हरी भरी वीडियो का एरियल व्यू देख सकेंगे। वहीं दूसरी कैटेगरी उन लोगों के लिए है, जो हेलीकॉप्टर में सफर कर अपनी ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे टूरिस्ट महज 6 हजार 999 रुपए देकर हेलिकॉप्टर में सवार होकर 7 से 9 मिनट तक वैशाली नगर और सिरसी रोड के आसपास के क्षेत्र को देख सकेंगे। इन दोनों ही पैकेज में टूरिस्ट को फ्री फोटो शूट की सुविधा भी दी जाएगी।

नाथावत ने बताया कि तीज के मौके पर आयोजित की जा रही हेलिकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत 26 जुलाई को नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार डक करेंगे। दो दिन तक चलने वाली यह राइड एक ट्रायल के तौर पर आयोजित की जा रही है। जिसे सरकार के स्तर पर ऑब्जर्व किया जाएगा। अगर यह प्रयोग सही रहेगा। भविष्य में इसे सरकार के सहयोग से न सिर्फ जयपुर बल्कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी लागू किया जाएगा।

तीज माता की शाही सवारी इस बार पूरा राज्य देखेगा

जयपुर स्थापना के समय से 298 वर्षों से निकल रही तीज माता की शाही सवारी इस बार पूरा राज्य देखेगा। खास बात यह है कि जो लोग व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) की ओर से राज्यभर में किया जाएगा। साथ ही 200 से अधिक एलईडी स्क्रीन पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्सव शहर के हर कोने तक पहुंचे। शाही सवारी रविवार शाम 5:35 बजे सिटी पैलेस के जनाना ड्योढ़ी से शुरू होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles