चेन स्नैचर गैंग के छह आरोपित गिरफ्तार

0
170
Six accused of chain snatcher gang arrested
Six accused of chain snatcher gang arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाली गैंग के छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बदमाश चेन लूटकर उसे बाजार में ज्वेलर्स को बेचते थे, जिसके बाद पुलिस ने ज्वेलर्स को भी पकड़ा है।साथ ही वारदातों में शामिल आरोपियों की बाइक और लुटी गई चेन को भी पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचकर भाग रहे एक लुटेरे के हाथ- पैर में भी चोट आई है। फिलहाल पुलिस गैंग के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है, ऐसे में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपित ओमप्रकाश सैनी उर्फ लहरी (28) निवासी खेडली जिला अलवर हाल श्याम नगर सहित लूट की चेन बेचने में मदद करने वाले अमजद अंसारी (25) निवासी पुरुलिया पश्चिम बंगाल हाल मुहाना, रमेश (22) व उसकी पत्नी चंदना देवी (20) निवासी सांचौर जिला जालौर हाल चित्रकूट और चेन खरीदार ज्वैलर्स घनश्याम सोनी (55) व उसकी पत्नी प्रीति सोनी (50) निवासी बालोतरा जिला जोधपुर हाल बदरवास श्याम नगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। चेन स्नेचर ओमप्रकाश के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करने पर आरोपी ओमप्रकाश के हाथ-पैरों में चोट आई है।

गौरतलब है कि मानसरोवर थाना इलाके में स्कूटी सवार महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर लुटेरे ओमप्रकाश सैनी उर्फ लहरी को पकड़ा। पूछताछ के बाद चेन बिकवाने में मदद व खरीदने वाले ज्वैलर्स को भी पकड़ा गया।

एरिया डॉमिनेशन अभियान :10 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने इलाके में अवैध निवासरत बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक ,हिस्ट्रीशीटर एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया । अभियान के तहत पुलिस ने कुछ 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में अवैध निवारत बांग्लादेशी ,हिस्ट्रीशीटर बदमाश , हार्डकोर बदमाश सहित वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान एरिया डॉमिनेशन चलाया गया। जिसमें पुलिस ने अलग- अलग स्थानों पर अपराधियों को चिन्हित करते हुए दबोच लिया।

पुलिस ने दबिश देकर निक्की मीणा (27), हाल किराएदार प्रताप नगर भट्टा बस्ती निवासी ,सागर (23) राजीव नगर,भट्टा बस्ती निवासी, अजय (29) राजीव नगर ,साजीद (28), संजय नगर निवासी ,अमित (19) राजीव नगर निवासी , किशन, संजय ,बल्लू लोहार, शहीद इन्द्रा ज्योति नगर,भट्टा बस्ती निवासी, सलमान 22 ,नया जालूपुरा,नाहरी का नाका निवासी और इस्लाम को दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here