“सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत स्कूली बच्चों को किया जागरूक

0
143

जयपुर। हेरिटेज निगम के सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शुक्रवार को आदर्श नगर ज़ोन के वार्ड संख्या 98 में स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, खानिया में वार्ड के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद तथा विद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय जनभागीदारी रही।

सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की। साथ ही, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करवाया गया, ताकि विद्यार्थियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके।

अभियान के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया।
यह स्वच्छता अभियान चेयरमैन प्रकाश चंद शर्मा, नगरीय विकास कर समिति, के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक एवं पीआईयू टीम की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here