जयपुर। श्रावण मास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार द्वार शिव मंदिर घाट गेट में भजन संध्या का आयोजन किया गया । मंडल अध्यक्ष राजकुमार पलडिया ने बताया कि भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक फलों के रस से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई फूलों का भव्य श्रृंगार कर ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया गणेश खंडेलवाल पार्टी ने भजनों के माध्यम से भोलेनाथ को रिझाया । इस मौके पर इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा की गई।
भोला भांग तीहारी घोटत घोटत हारी
आयोजन में मंडल परिवार के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार लोदीका, स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल, प्रचार मंत्री बाबूलाल जांगिड़, पूर्व कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल सोनगरा, शुभम पलडिया, लकी पलड़िया, रवि कुमार महावर,अमरजीत झा, दिनेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष घाट गेट बाजार व्यापार मंडल, भक्त, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । भोलेनाथ की महाआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया ।