जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर द्वारा ‘कृति 2025 मेहंदी प्रतियोगिता’ का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ किया गया। तीज के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना और राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता में कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कलात्मकता और डिज़ाइन प्रस्तुति के आधार पर विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. बीना जैन, विजुअल आर्टिस्ट वर्षा तनेजा और यंग इन्फ्लुएंसर अक्षिका गोलिया उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता के पश्चात सभी उपस्थितों को घेवर वितरित कर तीज के पारंपरिक स्वाद का आनंद भी प्रदान किया गया। रंगों, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना से सजे इस आयोजन ने छात्राओं के उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की तथा पारंपरिक मूल्यों और लोक कलाओं के प्रति नवीन पीढ़ी की आस्था को और सुदृढ़ किया।