जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का-बार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए नशा करते मिले लड़कों का चालान कर कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कैफे में हुक्का-बार के लिए प्रयुक्त 14 हुक्के, 19 चिलम, 19 पाइप व 51 पैकेट तम्बाकू के जब्त किए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि ज्योति नगर इलाके के लालकोठी में अननोन नाम से एक कैफे है। जहां सूचना मिली कि कैफे की आड़ में हुक्का-बार चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने ज्योति नगर थाना पुलिस के संयुक्त करवाई करते हुए कैफे पर दबिश दी।
कैफे में चार लड़के हुक्के से तम्बाकू का नशा करते मिले। वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर हुक्का-बार का संचालन बंद किया। पुलिस ने नशा करते मिले चारों लड़कों के चालान किए। कैफे मैनेजर संतोष उर्फ संदीप (30) निवासी क्वींस रोड वैशाली नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बड़ी संख्या में हुक्का-बार में यूज आइटम व तम्बाकू जब्त किए है।