जयपुर। तीज के अवसर पर, प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने आज सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात, तीज माता की शाही सवारी को लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट से निकाला गया, जहां हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह भी पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज माता की पूजा की।

हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने इस अवसर पर कहा, “तीज जैसे राजस्थान के त्यौहार हमारे इतिहास, परंपराओं और समाज को एक सूत्र में पिरोते हैं। तीज का त्योहार मनाकर, हम न केवल अपनी परंपरा का सम्मान करते हैं, बल्कि जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संजोते हैं।”