सावन माह में उमड़ा कांवड़ियों का जनसैलाब: 250 कावड़ और 151 महिलाओं ने लिया भाग

0
160

जयपुर। सावन के पवित्र माह में भक्ति और श्रद्धा की गूंज के बीच ब्रह्मपुरी स्थित दशहरा कोठी के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

गलता पीठ से कावड़ लेकर कावड़िए जयपुर के प्रमुख मार्ग रामगंज, बड़ी चौपड़ और जोरावर सिंह गेट होते हुए कलश यात्रा के साथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान “बोल बम” और “तारक बम” के गगनभेदी जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों एवं कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

आयोजन संयोजक गंगाधर सैनी ने जानकारी दी कि इस पावन आयोजन में लगभग 250 कावड़ियों ने सहभागिता की, वहीं 151 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गलता जी से लाया गया पवित्र जल लेकर महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर में कांवड़ अर्पण के साथ शिवलिंग पर विधिवत जल चढ़ाया गया।

पूजा-अर्चना के उपरांत शाम को उपस्थित शिव भक्तों को बैठाकर प्रसादी वितरित की गई, जिसमें भक्ति भाव के साथ सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। यह आयोजन धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक बनकर उभरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here