युवक की हत्या कर रोड किनारे टेंपो को खड़ा कर शव को लगाया ठिकाने

0
103

जयपुर। भट्टाबस्ती थाना इलाके में लोडिंग टैंपो चालक की हत्या कर टैंपों में शव को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सड़क किनारे एक लोडिंग टेंपो में युवक की लाश मिली है जिसे परिजन दो दिन से तलाश रहे थे। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि शव दो दिन पुराना है। शव के सड़-गल जाने के कारण शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर किसी प्रकार से हत्या की गई है। उसका खुलासा हो सकेगा।

एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि धौलपुर के रहने वाले प्रथम सिंह (24) की हत्या की गई है,जो दुर्गापुरा के शांति नगर में परिवार सहित रहकर लोडिंग टेंपो चलाता था। जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की सुबह वह अपने काम पर निकला था और इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। परिजनों के सम्पर्क करने की कोशिश पर मोबाइल स्विच ऑफ था। दो दिन से लापता प्रथम सिंह को परिजन ढूंढने में जुटे थे।

इसी के चलते बुधवार सुबह अमान अली शाह नाले के पास रोड किनारे खड़े लोडिंग टैंपो की ड्राइवर सीट पर युवक की लाश पड़ी मिली। लाश मिलने का पता चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि शव पूरा सड़-गल चुकस है, जिससे माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद से ही हत्यारा दो दिन तक शव को ठिकाने की फिराक में था। ठिकाने नहीं मिलने पर हत्यारा लोडिंग टैंपो में शव को यहां लेकर आया और रोड किनारे लोडिंग टैंपो में चालक सीट पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस हर पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए जांच पडताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here