फोर्टी प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात: शहर में व्यावसायिक ठगी पर लगाम लगाने की मांग

0
248

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा से मुलाकात की। फोर्टी प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सुरजाराम मील,अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पदाधिकारी मुकेश खुराना, मनीष अग्रवाल और प्रशांत शर्मा शामिल थे। इस मौके पर फोर्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर के व्यापारिक क्षेत्र में हो रही ठगी और जालसाजी की घटनाओं के खिलाफ पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि जयपुर व्यापारिक नजरिए से शांतिपूर्ण शहर है।

लेकिन कुछ आपराधिक तत्व जयपुर के व्यावसायिक वातावरण को दूषित कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना हुई है जिसमें फोर्टी के उपाध्यक्ष राजेश नागोरी जो ज्वेलरी ट्रेडिंग का काम करते हैं। उनकी फॉर्म स्वस्तिक सेल्स इनकॉरपोरेशन से जय जवान कॉलोनी निवासी बुटीक संचालक महिला दीप्ति विशाल जैन ने ट्रेडिंग के लिए करीब 1.56 करोड़ रुपए कीमत के गहने लिए। लेकिन ना तो उसने उन गहनों की कीमत चुकाई और ना ही गहने वापस लौटाए। इस महिला के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।

फोर्टी ने पुलिस महानिदेशक से इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर महिला से गहने बरामद करने की अपील की है । पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने फोर्टी प्रतिनिधिमंडल को पूरे मामले की तहकीकात कर गहने बरामद करने और दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here