खोले के हनुमान मंदिर में मनाया तुलसी जयंती महोत्सव: हनुमान जी महाराज को धारण कराई चांदी की पोशाक

0
203

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित श्री खोले के हनुमान मंदिर में श्री न र व र आश्रम सेवा समिति की ओर से तुलसी जयंती महोत्सव पर तुलसीदास की मूर्ति का दुग्धाभिषेक गंगा जल से अभिषेक कराकर फूल बंगले में विराजमान करवाया।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन राधे लाल जी चौबे की प्रेरणा आशीर्वाद से तुलसी जयंती महोत्सव पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुए प्रातः हनुमान जी महाराज और तुलसीदास जी की मूर्ति का दुग्धाभिषेक पंचामृत से अभिषेक हुआ।

हनुमान जी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाकर चांदी की पोशाक धारण कराई । इसी कड़ी में गुरुवार की शाम 7 बजे से 10 बजे तक तुलसीदास के सम्मुख भक्तों ने सामूहिक सुंदरकांड और तुलसी के पदों का गायन किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल से सजाया । हनुमान जी महाराज तुलसीदास जी के समक्ष ऋतु फलों और ना ना प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here