एरिया डोमिनेशन अभियान: पुलिस की 65 टीमों ने 500 अपराधियों के ठिकानों पर मारी दबिश

0
139

जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पश्चिम की ओर से जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। जहां पुलिस की 65 टीमों ने 500 अपराधियों के ठिकानों पर दबिश मारी गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) जयपुर राजस्थान द्वारा के आदेशानुसार वांछित अपराधियों एवं एरिया डॉमिनेन्स के संबंध में सघन अभियान चलाया गया।

जहां 18 पुलिस थानो द्वारा 65 टीमों का गठन किया गया और 250 अधिकारी — कर्मचारियों ने अपराधियों के निवास स्थान एवं उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। वहीं ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जिला जयपुर पश्चिम के 221 एचएस अपराधी एवं 24 हार्डकोर अपराधियों को चेक कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की गई। वहीं विगत 5 वर्षों में सम्पति संबंधित चालान शुदा अपराधी जिनके 02 या 02 से अधिक प्रकरण दर्ज थे, ऐसे चालान शुदा 180 अपराधियों को चेक किया गया।

इस अभियान के दौरान 88 व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया तथा धारा 129 बीएनएसएस के कुल 15 इस्तगासे पेश किये गये। इसके अलावा 34 स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया गया, तथा 12 गिरफ्तारीवारन्टों का निस्तारण किया गया।

वहीं अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम, आम्स एक्ट, एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 10 प्रकरण दर्ज किये और 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही 196 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here