सप्त शक्ति कमान ने बीएसएफ अधिकारियों और भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया

0
163
Sapta Shakti Command felicitated BSF officers and ex-servicemen of Indian Army
Sapta Shakti Command felicitated BSF officers and ex-servicemen of Indian Army

जयपुर। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी हित धारकों का समग्र राष्ट्र दृष्टिकोण अति आवश्यक है। भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं नागरिक प्रशासन के बीच आपसी तालमेल को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय सेना ने‘समन्वय’नामक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में सैन्य-नागरिक तालमेल से राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान देने वाले प्रमुख सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों एवं भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार बीकानेर सैन्य स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के जवान, प्रतिष्ठित नागरिक प्रशासक और भारतीय सेना के पूर्व सैनिक उपस्थित थे। ‘समन्वय’, जिसका अर्थ है तालमेल और सद्भाव, सहयोग और आपसी सम्मान की भावना का सटीक प्रतीक है जो की सैन्य-नागरिक एकीकरण को मजबूत करता है और यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्पष्ट रूप से देखा गया था।

समारोह को संबोधित करते हुए, आर्मी कमांडर ने सिविल पदाधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों को और सेना के दिग्गजों के अमूल्य योगदान के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और उन्होंने विश्वास, सहयोग और साझा उत्तरदायित्वों पर आधारित मजबूत सैन्य-नागरिक संबंधों को पोषित करने की सेना की प्रतिबद्धता दोहराई।

आज केतीव्र प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्रीय और वैश्विक परिवेश में, जहाँ भारत के आर्थिक उत्थान पर सभी की गहरी नज़र है, यह आवश्यक है कि सैन्य, अर्धसैनिक और नागरिक प्राधिकारियों सहित सभी हितधारक निकट समन्वय और सहयोग से कार्य करें। आर्मी कमांडर ने उपस्थित लोगों से विकसित भारत-2047 को एक वास्तविकता और शानदार सफलता बनाने के लिए समग्र राष्ट्र दृष्टिकोण से कार्य करने का आह्वान किया।

बीकानेर में चल रही विकास पहलों का विशेष उल्लेख किया गया, जहाँ भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और संपूर्ण नागरिक प्रशासन के समन्वित प्रयासों को सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में निर्देशित करने की आवश्यकता है, जिससे बीकानेर एक क्षेत्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में उभर सके।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राष्ट्र के लिए निःस्वार्थ सेवा व योगदान हेतु सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों एवं सेना के वीर पूर्वसैनिकों को सम्मानित किया गया। ‘समन्वय’ भारतीय सेना की उस स्थायी भावना का प्रतीक है जो नागरिक सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर राष्ट्र की रक्षा एवं‘राष्ट्र के लिए साथ मिलकर’कार्य करने के संकल्प को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here