जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस में नकबजनी की वारदात करने वाले नकबजन सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आरोपितों के पास चुराई काली मिर्च के 08 कट्टे सहित वारदात में प्रयुक्त टेम्पो भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस में नकबजनी की वारदात करने वाले नकबजन अरविन्द साहू निवासी जालौन जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) हाल कर्मचारी अग्रदीप एन्टरप्राईजेज कोल्ड स्टोरेज विश्वकर्मा जयपुर और बबलू रायपुर निवासी शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल कर्मचारी अग्रदीप एन्टरप्राईजेज कोल्ड स्टोरेज विश्वकर्मा जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाले जयचन्द मुखिया उर्फ जितेंद्र निवासी कोटवा पूर्वी चंपारण जिला मोतिहारी (बिहार) हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार उनके कब्जे से चुराई हुई काली मिर्च के कुल 06 कट्टे, वजनी लगभग 02 क्विंटल को बरामद किया है।




















