जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने हथियारों के बल लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की वारदात के काम में ली गई बाइक व देशी -कट्टा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनो बदमाश सूनसान जगहों पर राहगीरों को रोक कर देशी-कट्टे के बल पर लूटपाट करते और फरार हो जाते थे।
पुलिस के बताए अनुसार दो बदमाशों ने लूट की पहली वारदात मुहाना के मोहनपुरा निवासी अनिल शर्मा के साथ की। रात करीब 11 बजे अनिल बाइक पर अपने घर जा रहा था। मुहाना मंडी के गेट नंबर-1 पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुकवाया। देसी कट्टा तान कर उसकी जेब में रखे 7 हजार रुपए और बाइक छीनकर फरार हो गए।
कुछ ही देर बाद दोनों बदमाशों ने मुहाना के हनुमान विहार निवासी सीताराम को मोहनपुरा के पास रोका और देशी कट्टे के बल पर जेब में रखे 2 मोबाइल और 6200 रुपए छीनकर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने वारदात स्थल से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों बदमाशों को हुलिए के आधार पर चिन्हित कर आरोपी संदीप वैष्णव (23) निवासी मीणा कॉलोनी सांगानेर और राहुल गुर्जर (19) निवासी सिकंदरा दौसा को गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज देसी कट्टा, कैश और बाइक बरामद की है। पुलिस दोनों बदमाशों से अन्य लूट की वारदातों को देखते हुए गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।