जयपुर। आर आई सी सेंटर झालाना में रविवार को गणित गुरु रत्न सम्मान–2025 समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के अबेकस एवं वैदिक गणित शिक्षकों को शिक्षा संस्था द्वारा “गणित गुरु रत्न सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। शिक्षा संस्था के संस्थापक कार्यक्रम आयोजक राकेश गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य उन शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, जिन्होंने गणित की शिक्षा को रोचक, सुलभ और नवाचारी तरीकों से हजारों बच्चों तक पहुँचाया है। कार्यक्रम की थीम — “संख्याओं के जादूगरों का सम्मान” रही।
आज देशभर से चयनित अबेकस एवं वैदिक गणित विशेषज्ञ शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया है । आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिवानी सिंह , अनु गुप्ता, आंचल पुरी, अनिल अरोड़ा सह संपादक डायरेक्टर चेतन एडवर (दिल्ली) किशोर एवं गणित गुरु रत्न सम्मान का परिवार मनीषा कंवर, शक्ति सिंह राजावत, हनुमान सिंह राजावत, गोवर्धन सिंह राजावत सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में देशभर के शिक्षाविदों, गणित प्रशिक्षकों, शिक्षा संस्थानों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस सफल आयोजन में स्कूल शिक्षा सदस्यों का सहयोग रहा।




















