जयपुर। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को समर्पित “सावन उत्सव” का आयोजन छह अगस्त (बुधवार )को हीरा वैली रिसोर्ट स्वेज फार्म सोडाला में किया जाएगा। इस विशेष आयोजन की थीम राजस्थान का पारंपरिक लहरिया होगी, जो सावन के मौसम में खास महत्व रखता है।
नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेविका और कार्यक्रम आयोजिका काजल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगे लहरिये, पारंपरिक परिधानों, लोक-संगीत और लोकनृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सावन के मौसम और राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। सावन के गीतों और नृत्य के साथ यह उत्सव माहौल को पूरी तरह पारंपरिक रंग में रंग देगा। यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा बल्कि पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास भी करेगा।
संस्कृति और रंगारंग प्रस्तुतियाँ
सैनी ने बताया कि लहरिया राजस्थान की पहचान मानी जाने वाली एक पारंपरिक बंधेज कला है, जो बारिश के मौसम में रिमझिम फुहारों के साथ लोकजीवन में खास रंग भरती है। इस बार का आयोजन इसी थीम को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, ताकि शहरवासी राजस्थान की परंपरा और संस्कृति से रूबरू हो सकें।
विशेष तैयारी –डांस ट्रेनिंग
इस कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रतिभागियों को डांस ट्रेनिंग दी गई है, जिसके माध्यम से वे अपनी प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना सकेंगी। यह प्रशिक्षण छह अगस्त को मंचित होने वाली प्रस्तुतियों का हिस्सा होगा।

उद्देश्य – संस्कृति का संरक्षण
काजल सैनी ने बताया कि “सावन उत्सव” सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान की पारंपरिक कला और संस्कृति को संरक्षित एवं बढ़ावा देने का एक प्रयास है। इसमें स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों को मंच देने के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का उद्देश्य भी निहित है।
उत्सव का महत्व
सावन का महीना राजस्थान में उमंग और मेल-मिलाप का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन न केवल सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं बल्कि लोककला, पारंपरिक परिधान और संगीत के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
“सावन उत्सव” का पोस्टर विमोचन,जानी-मानी हस्तियां रहीं मौजूद
प्रवासी संघ राजस्थान प्रदेश संयोजक और कार्यक्रम संयोजक भीम सिंह कासनिया छह अगस्त (बुधवार) आयोजित होने वाले राजस्थान की पारंपरिक लहरिया थीम आधारित “सावन उत्सव” की तैयारियों के तहत पोस्टर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश और शहर की कई जानी-मानी हस्तियां एवं कई जनप्रतिनिधि सहित डॉ. अर्चना भार्गव,सत्यनारायण सैनी,संजय कुमार योगी,मधुर सैनी, डॉ.मनीषा सोलंकी,मनोज कुमार योगी,जेपी चौधरी,शुभम शर्मा,सुमित कुमार टांक,नवीता महरवाल और मालाबार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति से पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया तथा यह आयोजन एक यादगार सांस्कृतिक संध्या के रूप में दर्ज होगा।