जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊन्ट रोड़ पर स्थित नगर के अतिप्राचीन व प्रसिद्ध दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में पूर्व महंतों एवं ब्रह्मलीन महंत पंडित रामेश्वर लाल शर्माजी की चौदहवीं पुण्यस्मृति में चौदहवाँ श्री रामेश्वरम् भजन संगीत समारोह मंदिर महंत पं. जय शर्मा एवं युवाचार्य पंडित मानव शर्मा व समस्त मंदिर परिवार द्वारा बुधवार को मनाया जाएगा।
जिसमें प्रातः गणपति का पूजन अर्चन कर नवीन पोशाक धारण करवाकर आयोजन के लिए दीप प्रज्ज्वलन होगा। तत्पश्चात प्रातः 10 बजे महंत गद्दी पूजन कर वृक्षारोपण व वृक्षवितरण होगा। सायं 4 बजे से श्री रुद्र पाठ एवं श्री गणपतिअथर्वशीर्ष के पाठ होंगे तथा सायं 6 बजे से श्री रामेश्वरम् भजन संगीत समारोह का आयोजन होगा।
जिसमें प्रदेश के सुविख्यात गायक वादक अपने शास्त्रीय – उपशास्त्रीय गायन वादन से भजन संगीत प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर इस बार देश के मूर्धन्य गायक व संगीतज्ञ पंडित आलोक भट्ट जी को मंदिर परिवार द्वारा ” संगीतोपासक ” की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा । मंच संचालन आर. ड़ी. अग्रवाल एवं राजेश आचार्य करेंगे ।आगंतुक समस्त अन्य कलाकारों का सम्मान भी मंदिर परिवार द्वारा किया जाएगा ।