हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मातृशक्ति को किया गया सम्मानित

0
141

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस–ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएसआई प्रमाणित हेलमेट महिला कर्मचारियों तथा बालिकाओं (मातृशक्ति) को वितरित किए गए।

यह आयोजन पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित “सुषमा अभियान” से प्रेरित था, जिसका उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.सी. गुप्ता, (मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव) सार्वजनिक निर्माण विभाग, ने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े तथ्यात्मक आंकड़ों के माध्यम से हेलमेट उपयोग की अनिवार्यता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि सड़क पर सजगता और नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। विशिष्ट अतिथि जसवंत लाल खत्री, (मुख्य अभियंता, गुणवत्ता नियंत्रण) ने भी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर एसकेआईटी के डीन डॉ. आर.के. जैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here