जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को 18 और 19 सितंबर को मुंबई में होने वाले आईसीसी ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रित किया गया। इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) राजस्थान स्टेट चैप्टर की अध्यक्ष, डॉ. जयश्री पेरीवाल ने उप मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि आईसीसी राजस्थान स्टेट काउंसिल, बिजनेस लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और स्टेकहोल्डर्स के बीच संवाद और सहयोग को सुविधाजनक बनाकर राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।