आंख में मिर्च पाउडर झोंककर महिला की चेन लूटी

0
136

जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में मंदिर से घर लौट रहीं महिला की अज्ञात चेन तोड़ बदमाश उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंकर उसकी चेन तोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसापस के इलाके में उनकी तलाश भी की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि दुर्गापुरा निवासी सुशीला देवी (65) 5 अगस्त की शाम 7.45 बजे जैन मंदिर में दर्शन करके घर लौट रही थीं। तभी अचानक से आए बाइक सवार बदमाश दो बदमाशों ने सुशीला देवी को पकड़कर धक्का दिया। जिससे वो सड़क पर गिर गई।

सड़क पर गिरते ही बदमाश गले से चेन तोड़कर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिएए कॉलोनिवासियों ने उनका पीछा भी किया। लेकिन तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाश कुछ हीं देर में आंखों से ओझल हो गए।

चश्मे से बची जान

पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि घर से करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में मिर्च पाउडर ले रखा था और सामने आते ही आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। लेकिन कुछ समय पहले आंख का ऑपरेशन होने के कारण उसने चश्मा पहन रखा था जिसके चलते मिर्च पाउडर आंखों में नहीं गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here