श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – राधा गोविंद कृपा प्रभाफेरी मंडल एवं माध्व गौडेश्वर संकीर्तन की ओर से संपन्न हुआ भजन -कीर्तन

0
154

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बुधवार को को राधा गोविंद कृपा प्रभातफेरी मंडल और श्रीमन् माध्व गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियां दीं गई। मंडल के सदस्यों ने एक ही सुर ताल में एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं कि दर्शनार्र्थी भी ठाकुर जी के दरबार में नाचने लगे।

आचार्य रजनेश पांडे, प्रियांश भार्गव, केशव किशोरी, अनंत भैया, मनीष भैया, प्रदीप, रतन सोनी, भानुप्रताप एवं अन्य ने राधे राधे हो राधे राधे…, राधा राधा गाएंगे, नित मंगला में आएंगे…, राधे किशोरी दया करो, गोविंद की प्यारी दया…,श्री राधा श्री राधा श्री राधा…जैसे कीर्तन पर हर कोई नाचने को मजबूर हो गया। इससे पूर्व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी और गौरांग महाप्रभु के चित्रपट का पूजन कर कीर्तन का शुभारंभ किया। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने गायकों-वादकों का तिलक-दुपट्टा-प्रसाद देकर सम्मान किया। राधे-राधे के जयघोष के बीच भजन-कीर्तन का क्रम लगातार चलता रहा।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार, 7 अगस्त को सुबह गौर गोविंद महिला मंडल और शाम को नारायण संकीर्तन मंडल की ओर से कीर्तन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here