जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में एक परिवार को घर सूना छोड कर तीर्थ यात्रा पर जाना उस समय भारी पड गया,चोरों ने सूने मकान में घुसकर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद वारदात का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि श्याम नगर के कटेवा नगर की रहने वाली चांद देवी (66) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मकान का ताला लगा कर तीर्थ यात्रा पर गई हुई थी। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी-बक्से में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपए चोरी कर ले गए। गत दिनों पहले वापस लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा मिला और सारा सामान बिखरा मिलने पर चोरी की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबूत जुटाए। साथ ही वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है।