फैशन इवेंट एवं रनवे शो दी लक्स लीगेसी 2025 सीजन 2 की लॉन्चिंग पार्टी एवं पोस्टर लॉन्च सेरेमनी का आयोजन

0
83
Fashion Event & Runway Show The Lux Legacy 2025 Season 2
Fashion Event & Runway Show The Lux Legacy 2025 Season 2

जयपुर। राजधानी जयपुर में एमआई रोड स्थित पारो क्लब में नेशनल लेवल रनवे शो दी लक्स लीगेसी 2025 सीजन 2 का पोस्टर लॉन्चिंग सेरेमनी और लॉन्चिंग पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फैशन और कला जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्थापक क्षितिज माथुर और अक्षिता माथुर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला यह सीज़न जयपुर की फैशन इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने के संकल्प के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस फैशन इवेंट के आयोजक क्षितिज माथुर और अक्षिता माथुर ने बताया कि फैशन की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छूने और जयपुर को फैशन हब के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से द लक्स लेगेसी शो जयपुर सीज़न 2 एक बार फिर लौट आया है। इस बार आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य, आकर्षक और विशिष्ट होगा।

यह इस फैशन इवेंट का दूसरा सीजन है। आज जेन जी मॉडल्स और टीम मेंबर्स के साथ में मिलकर इस रनवे शो की पोस्टर लॉन्च व लॉन्चिंग पार्टी सेरेमनी आयोजित की गई है। इस इवेंट का मकसद हाइ एंड फैशन ट्रेंड को सबके सामने लेकर आना है। इस इवेंट का ग्रैंड फिनाले इसी महीने के अंत में अनंततारा ज्वेल बाग रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस सीज़न की सबसे खास बात यह है कि इसमें एफडीसीआई (फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) से जुड़े प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उनकी भागीदारी इस शो को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्रदान करेगी। जयपुर की फैशन संस्कृति को और मज़बूत बनाने के इस प्रयास में, मुंबई से दमन चौधरी (मॉडल मैनेजर) और रवनीत गोराया (शो कोरियोग्राफर) जैसे इंडस्ट्री के अनुभवी पेशेवर भी अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे।

दोनों ही “रनवे लाइफ़स्टाइल” के माध्यम से फैशन जगत में अपनी अलग पहचान रखते हैं और अब जयपुर में अपने अनुभव का योगदान देंगे। शो की मुख्य तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र और पारो क्लब के ऑनर आयुष खंडेलवाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here