सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिख की सुरक्षा की मांग

0
179

जयपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जान का खतरा होने की बात कही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुभाष चंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश राठौड़ को दो निःशुल्क सरकारी सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने की मांग की है।

राजभर ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश में पार्टी के विस्तार और आगामी निकाय चुनावों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ी है। जिससे कुछ असामाजिक तत्व उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। भजनलाल सरकार तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए। सुभासपा की यह मांग राजस्थान की सियासत में एक नई चर्चा को जन्म दे सकती है। खासकर तब जब पार्टी राज्य में अपने जनाधार को बढ़ाने की कोशिश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here