जयपुर। ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में कामकाज के बहाने रेकी कर सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी करने वाले नौकर सहित चोरी के माल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों के कब्जे से चोरी किए जेवरात बरामद किए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में कामकाज के बहाने रेकी कर सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी करने वाले नौकर सदानन्द दास (25) निवासी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल और चोरी का माल खरीदार समीर उर्फ बबला (37) निवासी भीमगंज मंडी जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से सोने की माला को गला कर बनाया कड़ा और चांदी का गिलास बरामद किया है।
इस संबंध में ज्योति नगर थाने में इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी नवीन कुमार जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि हलवाई भदरु उर्फ राजेश ने अपने साथी सदानंद को घर पर खाना बनाने के लिए भिजवाया था। चार दिन काम करने के बाद सदानंद घर से चला गया। काम के दौरान रेकी कर सोने की माला, चांदी का गिलास, मंदिर के चांदी के चंवर व 7 हजार रुपए चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करते हुए घर में चोरी कर भागे सदानन्द को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पूछताछ में चोरी का माल खरीदने वाले समीर उर्फ बबला का पता चला। पुलिस टीम ने कोटा में दबिश देकर आरोपी समीर उर्फ बबला को पकड़ा।