रक्षा बंधन पर होगा सद्गुरु स्वामी शांति प्रकाश महाराज जी का 119 वा जन्मोत्सव का समापन

0
27

जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के तृतीय पीठाधीशश्वर आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के परम शिष्य प्रेम एवं करुणा की मूर्ति सतगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज का पावन 119 वा पंच दिवसीय जन्मोत्सव सेवा कार्य के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संतो द्वारा सेवा कार्य के अंतर्गत अनेकों स्थानों पर पुलाव फल, मिठाई ,बिस्कुट , आदि वितरित किए जा रहे है। सेवा कार्य के अंतर्गत एस.एम.एस हॉस्पिटल के बाहरी क्षेत्र बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर राहगीरों को पुलाव के साथ -साथ फल, मिठाई आदि वितरित किए गए।

मांग्यावास स्थित “सदगुरु टेऊँराम गौशाला” में गौ माता की सेवा कर हरा चारा , गुड , फल इत्यादि खिलाए गए। संतो ने बताया कि सतगुरु स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज की शिक्षाएँ और उनके शब्द भगवान कृष्ण जैसे ही थे। स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज एक परोपकारी विचारक थे भगवान श्री कृष्ण की तरह गायों से प्रेम एवं गौ माता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते थे। स्वामी जी ने सदैव अपने प्रवचन के अंतर्गत गौ माता की सेवा एवं एकादशी का महत्व बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here