15 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का नया दौर

0
32
Badra rained in a dozen cities of the state
Badra rained in a dozen cities of the state

जयपुर। प्रदेश में मानसून ने सुस्ती धारण कर ली है। 15 अगस्त के बाद मानसून फिर से एक्टिव होगा। इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को झालावाड़, बारां, कोटा और डीग में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के झालरापाटन में एक इंच दर्ज की गई। शुक्रवार को श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 38.7 और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल, उत्तराखंड से होकर गुजर रही है। अभी कुछ समय और उत्तरी दिशा (अपनी सामान्य स्थिति से अलग) रहने का अनुमान है। इस कारण राजस्थान में अगले एक सप्ताह और बारिश का दौर कमजोर रहने की संभावना है। 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के एरिया) में बारिश होने कम संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पश्चिमी भागों में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। हालांकि 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

9-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। द्वितीय सप्ताह (15-21 अगस्त) के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बीसलपुर बांध का एक गेट खोलकर की जा रही 1500 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का एक गेट 0.25 मीटर (गेट-9) खोलकर 1,503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 2.90 मीटर पर बह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here