आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष अवाना झालावाड़ पहुंच कर हादसे में घायल बच्चों और मृतक परिवारजनों से की मुलाकात

0
110

जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिमंडल मंडल के साथ झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के घायल बच्चों से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचें।

वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की साथ ही उनके परिवारिक सदस्यों से भी बातचीत की। इसके बाद पिपलोदी गांव में मृतक बच्चों हरीश ,कुंदन ,पायल ,कार्तिक, कान्हा, मीना और प्रिया के घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

आरएलडी अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि गत दिनों पीपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में हमारे सात मासूम बच्चों की मौत हो गई थी और साथ ही कई बच्चे जो घायल हुए उनका इलाज अभी चल रहा है उनकी पार्टी इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और वहीं पार्टी का केंद्र सरकार में गठबंधन है।

उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर वह ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिमंडल यहां आया है। अब वह इसकी रिपोर्ट उन्हें दिल्ली जाकर सौंप देंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार से जो भी संभव होगा मदद का प्रयास करेंगे।

साथ ही वह राज्य सरकार से भी मांग करते है कि स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिवारों को पचास लाख रुपए और घायल बच्चों को पांच लाख रुपए सहायता राशि दी जाए। सरकार ने अभी तक घायल बच्चों को कोई सहायता राशि की घोषणा नहीं की है।

अवाना ने कहा कि मृतक परिवार को सहायता राशि के रूप में दस लाख रुपए नाकाफी है । जब प्लेन क्रैश में मृतक परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जा सकती है तो इन मासूम बच्चे जो देश के भविष्य थे। उनके परिवारों को क्यों नहीं। जबकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राजपूत,महासचिव राजपाल चौधरी एवं अशोक बंजारा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here