खैरथल—तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर पर युवा नेता कैलाश नाथ लुणसरा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

0
41

जयपुर। राजस्थान सरकार ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर “भर्तृहरि नगर” किए जाने के फैसले का जिलेभर में स्वागत हो रहा है। इस निर्णय पर युवा समाजसेवी नेता कैलाश नाथ लुणसरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए इसे ऐतिहासिक और जनभावनाओं के अनुरूप बताया।

लुणसरा ने कहा कि “अलवर क्षेत्र बाबा भर्तृहरि की तपोभूमि रहा है। ऐसे में इस नामकरण से नाथ समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न केवल जनभावनाओं का सम्मान किया है, बल्कि इस फैसले से सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि यह फैसला समाज के आत्मसम्मान और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाला है। “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पग फेरा राजस्थान के विकास से लेकर आमजन के लिए शुभ ही शुभ हो रहा है। वह उनका हृदय से अभिनंदन करते है।

इसके अलावा नाथ समाज के साथ-साथ स्थानीय जनता में भी इस निर्णय को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि “भर्तृहरि नगर” के रूप में यह क्षेत्र राज्य के सांस्कृतिक मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here