जयपुर। एचसीएल स्क्वैश इंडियन टूर 1 के जयपुर लेग का आज राजस्थान स्क्वैश एकेडमी, सवाई मान सिंह स्टेडियम में सफल समापन हो गया। यह भारत में स्क्वैश के खेल को मजबूत बनाने के लिए स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) और एचसीएल के बीच सहयोग की एक और सफल उपलब्धि है।
प्रतिष्ठित वैश्विक समूह, एचसीएल और एसआरएफआई की साझेदारी में आयोजित इस टूर्नामेंट में मिस्र, जापान, श्रीलंका, मलेशिया, हांग कांग, कैनेडा, चीन, कुवैत, साउथ कोरिया, और भारत सहित 10 देशों के 50 प्रोफेशनल स्क्वैश खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पिछले पूरे सप्ताह इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जयपुर में स्क्वैश का बेहद रोमांचक अनुभव पेश किया।
टूर के रोमांचक अंतिम मुकाबले में नूर खफागे (मिस्र) ने 11-3, 5-11, 11-5, 12-10 के स्कोर के साथ महिला चैंपियनशिप पर अपना दबदबा बनाया, वहीं यासिन शोहडी (मिस्र) ने 11-5, 11-7, 11-3 के स्कोर के साथ मेन्स फाईनल अपने नाम किया। दोनों फाईनल में जबरदस्त रैली और विश्वस्तर का खेल देखने को मिला, जिसने यहाँ बैठे सभी खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों को रोमांचित कर दिया।
इस पीएसए रजिस्टर्ड ईवेंट में महिला और पुरुष श्रेणी में से प्रत्येक को 9,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई। भारतीय खिलाड़ियों को अपने घरेलू मैदान पर प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) रैंकिंग पॉईंट अर्जित करने का दुर्लभ व बहुमूल्य अवसर भी मिला, जो भारतीय स्क्वैश की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
एचसीएल ग्रुप के एवीपी एवं हेड ऑफ ब्रांड, रजत चंडोलिया ने कहा, ‘‘एचसीएल स्क्वैश इंडियन टूर हर नए शहर और टूर्नामेंट के साथ भारत में स्क्वैश को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर रहा है। जयपुर में लोगों के बीच जो उत्साह और खेल की क्वालिटी देखने को मिली, उससे हमारे देश में इस खेल की बढ़ती गति प्रदर्शित होती है। हम सभी खिलाड़ियों, खासकर आज के चैंपियनों को बधाई देते हैं।’’
स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) की वाईस प्रेसिडेंट, सुरभि मिश्रा ने कहा, ‘‘जयपुर लेग ने भारतीय स्क्वैश के बढ़ते स्तर और उभरते हुए खिलाड़ियों की प्रतिभा प्रदर्शित की है। एचसीएल स्क्वैश इंडियन टूर जैसे अभियान काफी महत्वपूर्ण हैं, जो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान और घरेलू मैदान में खेलकर महत्वपूर्ण रैंकिंग पॉईंट अर्जित करने का अवसर प्रदान करते हैं।’’
एचसीएल स्क्वैश टूर की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। यह पूरे देश में पीएसए रजिस्टर्ड टूर्नामेंट्स का आयोजन कर एक मजबूत घरेलू सर्किट का निर्माण कर रहा है। इस अभियान द्वारा एचसीएल और एसआरएफआई का उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म प्रदान करना तथा पूरे देश में इस खेल का विस्तार करते हुए इसकी लोकप्रियता बढ़ाना है।