जयपुर। जयपुर पुलिस की कमिश्नर स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ज्योति नगर थाना इलाके में रविवार की देर शाम को कार्रवाई करते हुए मर्सिडीज कार से हो रही महंगी शराब की तस्करी करने वाले कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कार से 50 हजार रुपए से अधिक की महंगी शराब बरामद की है।
जिसमें 288 बीयर की बोतल और 33 ब्रांडेड शराब की बोतलें शामिल थीं। इसके अलावा पुलिस ने 50 लाख रुपए की मर्सिडीज कार जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि मर्सिडीज कार से महंगी शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलने पर जब सीएसटी टीम ने मर्सिडीज कार को रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगा ली। सीएसटी टीम ने कार का पीछा किया, रामबाग सर्किल पर ट्रैफिक जाम के कारण कार फंस गई,जहां सीएसटी टीम ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से ड्राइवर को पकड़ा लिया।
ज्योति नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को समय सूचना मिली कि एक कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। जब सी स्कीम पर सीएसटी टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर वहां से भाग निकला। सीएसटी टीम ने कार का पीछा किया और रामबाग सर्किल पर ट्रैफिक जाम की वजह से फंसी कार को ट्रैफिक पुलिस की मदद से पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया। मर्सिडीज कार से 16 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने कार ड्राइवर सक्षम जैनानी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सक्षम जैनानी पहले एक कैफे चलाता था और पुलिस से बचने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।