मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर द्वारा विशेष बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

0
323
Manipal Hospital Jaipur organized a special badminton tournament
Manipal Hospital Jaipur organized a special badminton tournament

जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर द्वारा एक विशेष बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसकी खासियत यह रही कि यह एक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट था, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका उदेश्य समाज में खेलों के प्रति जागरुकता पैदा करके बिमारियों को दूर करना है।

सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित की गईं और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए खानपान की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज को एक स्वस्थ वातावरण भी देना है। अपने दैनिक जीवन में खेल और व्यायाम शरीर को स्वस्थ एवं सक्रिय बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।”

कार्यक्रम में मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ विपिन जैन, डॉ विकास पिलानिया, डॉ ललित मालिक, डॉ अंशुल गुप्ता, डॉ प्रशांत गर्ग, डॉ मुकेश हरितवाल, डॉ गौरव कूलवाल, डॉ नेहा गोदारा, डॉ त्रिवेणी ढाका, डॉ अरुणा जैन ने अपने अपने विषय पर प्रतिभागियों को स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने हॉस्पिटल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here