‘फ़र्स्ट कॉपी 2’ और नई सीरीज़ ‘अंगड़िया’ में जलवा दिखाएंगे मुनव्वर फारूकी

0
207
Munawar Farooqui will show his talent in 'First Copy 2' and new series 'Angadiya'
Munawar Farooqui will show his talent in 'First Copy 2' and new series 'Angadiya'

मुंबई: मल्टी-टैलेंटेड एंटरटेनर मुनव्वर फारूकी इस वक्त सफलता की लहर पर सवार हैं। अपने एक्टिंग डेब्यू फ़र्स्ट कॉपी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ उन्होंने करियर में एक बड़ा माइलस्टोन छू लिया है। अपनी तेज़-तर्रार हाज़िरजवाबी, म्यूज़िक टैलेंट और रियलिटी शो की जीत के लिए मशहूर मुनव्वर ने अब एक्टिंग की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री मार दी है, और क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस से भी तगड़ा प्यार बटोर रहे हैं।

फ़र्स्ट कॉपी—‘90ज़ की पाइरेसी की दुनिया में सेट एक ग्रिपिंग सीरीज़ ने मुनव्वर को एक परफॉर्मर के तौर पर नई पहचान दी, साबित कर दिया कि वो सिर्फ स्टेज कॉमिक नहीं, बल्कि दमदार एक्टर भी हैं। अपनी मज़ेदार स्टोरीलाइन और मुनव्वर की इम्पैक्टफुल स्क्रीन प्रेज़ेंस के चलते ये शो फटाफट फैंस का फेवरेट बन गया और उन्हें 2025 के मस्ट-वॉच एक्टर्स की लिस्ट में डाल दिया।

फैंस के जबरदस्त डिमांड और शो की सुपर सक्सेस से बूस्ट होकर मुनव्वर ने ऑफिशियली फ़र्स्ट कॉपी 2 का ऐलान कर दिया है, जो इस वक्त डेवलपमेंट में है। इतना ही नहीं, वो एक नई सीरीज़ अंगड़िया में भी नज़र आने वाले हैं, जिससे उनका एक्टिंग करियर और एक्सपैंड होगा।

एक्टिंग के अलावा मुनव्वर अपनी होस्टिंग स्किल्स से भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। दो सबसे ज़्यादा चर्चित डिजिटल शोज़ “सोसायटी” और “पति पत्नी और पंगा” में होस्टिंग करते हुए वो छा गए हैं। दोनों शोज़ अपने-अपने प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रेंडिंग हैं और उनकी फ्रेश व एंगेजिंग फ़ॉर्मेट्स के लिए जमकर तारीफ बटोर रहे हैं।

मुनव्वर फारूकी कहते हैं, “मुझे लगता है कि हर हिंदुस्तानी ज़िंदगी में कभी न कभी एक्टर या क्रिकेटर बनने का सपना ज़रूर देखता है, और मैं भी अलग नहीं था। एक्टिंग हमेशा मेरी विशलिस्ट में रही है, और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे “फ़र्स्ट कॉपी” जैसी सीरीज़ पर काम करने का मौका मिला। रिस्पॉन्स ने मुझे हैरान कर दिया।

इससे ज्यादा मैं क्या मांग सकता हूं? मैं जो भी हूं, ऑडियंस की वजह से हूं और हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। अब मैं फ़र्स्ट कॉपी 2 और अंगड़िया को लोगों तक लाने के लिए इंतज़ार नहीं कर पा रहा। दोनों प्रोजेक्ट्स मेरे लिए बेहद खास हैं।” कई शोज़ और प्रोजेक्ट्स के साथ, मुनव्वर फारूकी का ये साल धमाकेदार है और अभी उनका रुकने का कोई इरादा नहीं दिख रहा।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here