प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ

0
300
State's first sex sorted semen lab inaugurated
State's first sex sorted semen lab inaugurated

जयपुर। भारत के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश के किसानों व पशुपालकों की आय बढाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। इसी कड़ी में राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार भी खासकर पशुपालकों के हित में नवाचार कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है।

इस दिशा में बस्सी में प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह बात पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने आरसीडीएफ सभागार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद (गुजरात) के सहयोग से आरसीडीएफ के बस्सी स्थित फ्रोजन सीमेन बैंक में सेक्स सॉर्टेड सीमेन लैब के उदघाटन अवसर पर कही।

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बटन दबाकर इस लैब का वर्चुअली उदघाटन किया। अपने संबोधन में मंत्री कुमावत ने कहा कि देश के विकास में गुजरातियों का अहम योगदान है, हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री के रूप में अमित शाह जैसे सेवाभावी गुजराती मिले हैं। कुमावत ने कहा कि सौभाग्य से एनडीडीबी के चैयरमैन डॉ. मीनेश शाह भी गुजराती हैं, ऐसी स्थिति में हम प्रदेश के पशुपालकों के हित में इनके जरिए और भी कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे।

सैक्स सोर्टेड सीमन से होगा नस्ल सुधार : शाह

एनडीडीबी अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि आरसीडीएफ का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है जिसका परिणाम है कि राजस्थान में एक अत्याधुनिक सेक्स-सॉर्टेड सीमेन उत्पादन इकाई का शुभारंभ हुआ है। यह इकाई पशुपालन की गुणवत्ता बढ़ाने, नस्ल सुधारने और दूध उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि लाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस इकाई में प्रतिवर्ष 10 लाख डोज़ सीमेन का उत्पादन किया जाएगा।

यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता का सीमेन समय पर और उचित मूल्य पर मिले। उन्होंने कहा कि हमारे देश में 30 करोड़ पशु हैं जो की दुनिया मे सबसे ज्यादा है। ये पशु मीथेन गैस उत्सर्जित करते हैं इस उत्सर्जन को कैसे कम करें इसके लिए एनडीडीबी निरंतर कार्य कर रहा है। इसी दिशा में नवाचार करते हुए गोबर फर्टिलाइजर से फ्यूल बनाकर गोबर की वैल्यूएशन बढ़ाने में सफलता हासिल की है। जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि हुई है।

त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड , राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड और एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज ने बस्सी सीमेन स्टेशन के प्रबंधन और संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य राजस्थान में पशु कृत्रिम गर्भाधान के लिए पारंपरिक और सेक्स-सॉर्टेड सीमेन डोज का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाना है।

आरसीडीएफ ने बस्सी सीमेन स्टेशन का प्रबंधन 10 वर्षों के लिए एनडीएस को सौंपा है, जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है। इसके तहत एनडीएस प्रति वर्ष लगभग 10 लाख सेक्स-सॉर्टेड सीमेन डोज का उत्पादन करेगा और आरएलडीबी व आरसीडीएफ की मांग को प्राथमिकता देगा। स्टेशन से प्राप्त लाभ को आरसीडीएफ और एनडीएस के बीच 50-50% के अनुपात में साझा किया जाएगा। सीमेन डोज के मूल्य निर्धारण में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के लिए 239 प्रति डोज, स्वदेशी पारंपरिक सीमेन के लिए 22 तथा आयातित नस्ल के सीमेन के लिए 30 प्रति डोज निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त डोज को अन्य एजेंसियों को बाजार मूल्य पर बेचा जा सकेगा।

“एसएआरएएफ” के तहत होगी सीमेन की ब्रांडिंग

स्टेशन के समुचित संचालन और निगरानी के लिए आरसीडीएफ के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में एक प्रबंधन समिति गठित की जाएगी, जिसमें एनडीडीबी, एनडीएस एवं आरएलडीबी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सीमेन की ब्रांडिंग राजस्थान में “एसएआरएएफ” ब्रांड के अंतर्गत तथा अन्य राज्यों में “एसएजी” ब्रांड के अंतर्गत की जाएगी। यह पहल राज्य में उन्नत एवं वैज्ञानिक पशुपालन को बढ़ावा देने, दूध उत्पादन में वृद्धि लाने और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इससे राजस्थान के ग्रामीण अर्थतंत्र को मजबूती मिलेगी और पशुधन विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।

पशुधन प्रबंधन की गुणवत्ता में आएगा सुधार : डॉ. समित

पशुपालन एवं गोपालन शासन सचिव सुमित शर्मा ने देशभक्ति गीत-डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, ये भारत देश है मेरा’ गाकर मंच को संबोधित किया जिससे उपस्थित लोगो ने तालिया बजाकर अभिनन्दन किया । उन्होंने कहा कि आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम सब मिलकर एक ऐसा अध्याय शुरू कर रहे हैं, जो न केवल दुग्ध उत्पादन को बढ़ाएगा, बल्कि पशुधन प्रबंधन की गुणवत्ता को भी एक नई ऊँचाई तक ले जाएगा। जिससे भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकेगा।

आज नई सोच और नई दिशा की शुरुआत : एमडी आरसीडीएफ

आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने कहा कि आरसीडीएफ के लिए आज का दिन अत्यंत गौरव का दिन है। हमने केवल एक तकनीकी इकाई शुरू नहीं की है, बल्कि एक नई सोच और नई दिशा की शुरुआत की है। बस्सी सीमेन स्टेशन अब केवल सीमेन उत्पादन का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि यह प्रशिक्षण, जागरूकता और पशुपालकों के लिए एक समर्पित संसाधन केंद्र के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति 2.0 में लगातार नवाचार किया जा रहे हैं।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पीडीसीए 2.0 लॉन्च किया था जिससे दूर-दराज पशुपालकों को हमसे जुड़ने का ऑनलाइन मौका मिला हैं। उन्होंने कहा कि इस एमओयू से 90 प्रतिशत बछड़ियों सुनिश्चित होगी, जिससे राज्य की दुग्ध उत्पादन में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में गोवर्धन योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है जिसमें किसानों से गोबर खरीद कर बायोगैस एवं फर्टिलाइजर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग पेट्रोल पंप के माध्यम से फ्यूल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्सी सीमेन स्टेशन के शुभारंभ से वह दिन दूर नही जब राज्य में दूध की नदिया बहेगी।

कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह, गोपालन सचिव डॉ. समित शर्मा और आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज, आरएलडीबी के सीईओ व पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. आनंद सेजरा, एनडीएस के प्रबंध संचालक सीपी देवानंद, जिला दुग्ध संघ, बांसवाड़ा के अध्यक्ष विजेंग भाई पाटीदार, जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

इसके बाद अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया। साथ डॉ. मिनेश शाह ने मंत्री जोराराम कुमावत का गुलदस्ता भेंट कर व शॉल ओढाकर सम्मान किया। इससे पहले परम्परागत वेशभूषा में महिलाओं द्धारा सरस स्वागत गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं, युवा गायक कलाकार पीयूष चौहान की भावपूर्ण प्रस्तुति से वातावरण देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया।

बांसवाड़ा डेयरी के लिए 8 करोड़ का ऋण स्वीकृत

कार्यक्रम के दौरान एनडीडीबी की ओर बांसवाड़ा में डेयरी प्लांट की स्थापना के लिए 8 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति का पत्र चैयरमैन डॉ. मीनेश शाह ने जिला दुग्ध संघ, बांसवाड़ा के अध्यक्ष विजेंग भाई पाटीदार को सौंपा।

हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली

इससे पहले मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत व अन्य अतिथियों ने सरस संकुल सभागार में “हर घर तिरंगा, हर घर सरस” बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक रैली सरस संकुल से ओटीएस होती हुई जवाहर सर्किल का चक्कर लगा कर वापस सरस संकुल पर संम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here