जयपुर। भांकरोटा स्थित कमला नेहरु नगर पुलिस के समीप शनिदेव मंदिर के पास चल रहे बाबा रामदेव जी महाराज के 7वीं विशाल भंडार में दूसरे दिन शहर भर के विभिन्न स्थानों से हजार पदयात्री पहुंचे । जिसका आयोजनकर्ता रामलाल यादव सहित गणेश ,नरेश, लालचंद,अर्जुन,तेजपाल शर्मा, संजय ,नाथ शर्मा, मुकेश अग्रवाल सहित समस्त नारायण विहार वासियों ने माला अर्पण कर स्वागत किया।
बाबा रामदेव महाराज के इस 7वें विशाल भंडारे में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए चाय -नाश्ते की व्यवस्था की गई। अल्पहार लेने के बाद श्रद्धालुओं ने समूह में संकीर्तन किया और राजस्थानी अंदाज में बाबा रामदेव को रिझाने का प्रयास किया।
अल सुबह से चला जारी हुआ संकीर्तन का आयोजन
दो दिवसीय इस विशाल भंडारे में सोमवार अल सुबह से ही बाबा रामदेव के पदयात्रियों का आना शुरु हो गए। जिसके बाद बाबा के भक्तों ने राजस्थानी भजनों के विशाल भंडारे को भक्तिमय बना दिया। पदयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए गद्दे -तकियों के साथ कूलर की व्यवस्था की गई। जिसे भंडारे में आने वाले जातरियों को गर्मी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अलग -अलग समूह में आए पदयात्रियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इन जगहों से पहुंचे बाबा रामदेव के भक्त
सोमवार को बाबा रामदेवरा के लिए जगतपुरा,दुर्गापुरा, मनोहरपुर कच्ची बस्ती गेटोर, द्वार नगर,जयसिंहपुरा खोर,जटवाड़ा, लूनियावास, नायला, आगरा रोड़ पुरानी चुंगी, बस्सी चक्र, बयाना-भरतपुर – ध्वजामोरोली से अलग-अलग समूह में पदयात्री विशाल भंडारे में पहुंचे।
इन प्रसादी का लगाया भोग
दूसरे दिन आयोजित बाबा रामदेव के विशाल भंडारे में श्रद्धालु रामलाल यादव ने बाबा को पूडी-चने -छोले -आलू की सब्जी,मिर्चे के टरपोरे,दाने-बिस्कुट और चाय का भोग लगाया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को यहीं प्रसादी परोसी गई। उन्होने बताया कि दो दिवसीय इस भंडारे में बिना लहसन प्याज का भोजन बनाया जा रहा है।