नगर निगम ग्रेटर ने तिरंगा रैली के माध्यम से दिया संदेश ‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’’

0
138
Municipal Corporation Greater gave the message through the tricolor rally,
Municipal Corporation Greater gave the message through the tricolor rally, "Every home is tricolor - every home is clean"

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा मंगलवार को विशाल तिरंगा रैली के साथ-साथ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आर आई सी) में स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में नगर निगम ग्रेटर के स्वच्छता योद्धाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए स्वच्छता योद्धाओं ने ‘‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’’ के नारों के साथ पूरा माहौल तिरंगामय कर दिया।

स्वच्छता योद्धा सम्मान के तहत माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने 42 स्वच्छता योद्धाओं (प्रत्येक जोन से 6 स्वच्छता योद्धा), ब्रांड एम्बेसेडर, स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया। सभी स्वच्छता योद्धा यह सम्मान पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

राज्यपाल ने इस अवसर पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को स्वच्छ सर्वेक्षण में 16वीं रैक आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही महापौर द्वारा किये गये कार्यो की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य टॉप 3 में आने का होना चाहिए। माननीय राज्यपाल ने सभी स्वच्छता योद्धाओं को बच्चों को अच्छी शिक्षा, संस्कार देने साथ ही नशे आदि की गलत आदतों से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झार्बर सिंह खर्रा, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी मौजूद रहे।

महिला स्वच्छता योद्धाओं ने राज्यपाल को बांधी राखी तो चेहरे पर झलकी खुशी

कार्यक्रम में महिला स्वच्छता योद्धाओं द्वारा माननीय राज्यपाल को अपने हाथों से बनाई गई त्त्त् पर आधारित राखियां बांधी। महिला स्वच्छता योद्धा राज्यपाल को राखी बांधते हुये बेहद खुश दिख रही थी। माननीय राज्यपाल ने सभी स्वच्छता बहनों को शुभकामनाएं दी। सभी स्वच्छता योद्धाओं ने माननीय राज्यपाल महोदय के साथ समरसता भोज किया।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झार्बर सिंह खर्रा ने कहा कि अगर मॉ के बाद किसी का स्थान आता है तो वह स्वच्छता योद्धा है। स्वच्छता योद्धाओं का हमारे शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान है।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने अब तक स्वच्छता में किये गये नवाचारों, कार्यो को बताया साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शहर को टॉप 3 में लाने का संकल्प भी दिलाया। महापौर ने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’’ अभियान राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम, समर्पण को दिखाता है। जयपुर शहर केवल किले, महल, धरोहरों का ही शहर नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजता है। शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान करने वाले स्वच्छता योद्धाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, ब्रांड एम्बेसेडर का हुआ सम्मान

उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आबिद हुसैन, सतीश कल्याणी, भागचंद श्रीमाल सहित मुरलीपुरा जोन से मनीष किशोर लखन, राकेश, विजय, शुभम, मदन, विद्याधर नगर जोन से महेश, दीपक प्रजापत, वन्दना, जितेन्द्र, देवकरण, माया, झोटवाड़ा जोन से रमेश चन्द्र मीणा, विमला, बीना देवी, अजय गुजराती, दीनदयाल, कानाराम गुर्जर, मानसरोवर जोन से सत्यनारायण, छोटीलाल, मंगल, सुशीला, दौलत, लक्ष्मी, सांगानेर जोन से राजेन्द्र कुमार, सुनीता मीणा, बुद्धिप्रकाश, कोमल किशोर, बबलू, हरिश शर्मा, जगतपुरा जोन से रमेश पंवार, रामोतार, रामबाबू, शीला सहित अन्य जोन के स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्रांड एम्बेसेडर आरजे कार्तिक, जय पेडीवाल को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here