21 वें श्री श्याम वंदना महोत्सव की तैयारियां शुरू

0
153
Preparations begin for the 21st Shri Shyam Vandana Festival
Preparations begin for the 21st Shri Shyam Vandana Festival

जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ, मानसरोवर का 21वां श्री श्याम वंदना महोत्सव आगामी 9 नवम्बर को शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित रेगौर इंटरनेशनल स्कूल स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में दोपहर 12:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष विमल कुमार सोनी ने बताया कि हमेशा की तरह महोत्सव के साथ एक सेवा कार्य किया जाएगा।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक-गायिका रेशमी शर्मा (समस्तीपुर), संजय पारीक (जयपुर), निशा-गोविन्द शर्मा (जयपुर), गोपाल सैन (जयपुर), राज राठौड़ (जयपुर), शैली शर्मा (जयपुर), आदित्य छीपा (जयपुर) एवं कविता चौधरी (जयपुर) अपनी प्रस्तुति देंगे। महंत गोपाल दास महाराज (मंदिर श्री कारते हनुमान जी), श्याम सिंह चौहान, पूर्व मंत्री, श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी, जय पुजारी जी सालासर धाम बामुकुंदाचार्य जी हाथोज धाम का सानिध्य प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here