जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। आरोपितों के खिलाफ दर्जनों से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर हिमांशु शर्मा और अक्षय चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपित निवारू रोड करधनी जयपुर के रहने वाले है।
गिरफ्तार आरोपित हिमांशु शर्मा पुलिस थाना करधनी का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों ही आरोपितों के खिलाफ भांकरोटा,श्याम नगर,झोटवाड़ा,करधनी कालवाड सहित अन्य थाने में दर्जनों मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















