जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन (बाइक) चुराने वाले वाहन एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक दुपहिया वाहन (बाइक) बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर दिनेश कुमार बावरिया (22) निवासी थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से सीकर से चुराई गई एक दुपहिया वाहन (बाइक) जब्त की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जयपुर में भी बाइक चोरी करने की योजना बना रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपित से अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।




















